-
Mukesh Ambani Staff Salary: रिलायंस (Reliance) चीफ मुकेश अंबानी भारत ही नहीं पूरे एशिया महाद्वीप के सबसे अमीर शख्स हैं। मुकेश अंबानी की अपने बिजनेस सेंस के अलावा अपनी लाइफस्टाइल (Mukesh Ambani Lifestyle) के लिए भी अकसर चर्चा में रहते हैं। मुकेश अंबानी पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ दुनिया के आलीशान बंगलों में से एक एंटीलिया (Antillia) में रहते हैं। एंटीलिया में सैकड़ों नौकर चाकर काम करते हैं। आइए जानें कैसे होती है अंबानी के घर नौकरों की भर्ती और मिलती है कितनी सैलरी:
-
27 मंजिला एंटीलिया में बतौर स्टाफ भर्ती होने के लिए कई स्तर की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। हर कसौटी पर खरा उतरने के बाद ही कोई अंबानी परिवार के एंटीलिया का स्टाफ बन सकता है।
-
नौकरों के चुनाव के लिए बकायदा निजी कंपनी को टेंडर दिया जाता है। ये कंपनी वाले कई पहलुओं पर जांच करने के बाद ही किसी की भर्ती करते हैं।
-
Livemirror.com के मुताबिक मुकेश अंबानी के एंटीलिया में करीब 600 नौकर काम करते हैं। कुछ स्टाफ तो 24 घंटे एंटीलिया में मौजूद रहते हैं।
-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुकेश अंबानी के घर में काम करने वाले नौकरों को 2 लाख रुपए प्रति माह बतौर सैलरी मिलती है। कुछ सालों पहले ये रकम 6 हजार रुपए से शुरू होती थी। स्टाफ की तंख्वाह उनके काम के आधार पर भी निर्धारित थी। लेकिन livemirror.com की मानें तो अब एंटीलिया में काम करने वाले स्टाफ की सैलरी अब 2 लाख रुपए कर दी गई है।
-
ऐसी ही तमाम मीडिया रिपोर्ट्स की मानें अंबानी के घर में झाड़ू पोछे का काम करने वालों की भी मासिक आय 2 लाख रुपए है। इस सैलरी में मेडिकल अलाउंस और एजुकेशन अलाउंस भी शामिल है।
-
कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसी बातें भी बताई गई हैं कि मुकेश अंबानी के कुछ नौकरों के बच्चे अमेरिका में भी पढ़ाई कर चुके हैं।
-
Photos: Social Media
